Join Our

WhatsApp & Instagram Channel

Stay updated with our latest posts and exclusive content.

WhatsApp IconWhatsAppInstagram IconInstagram
Kailash

अब कर सकेंगे अपने माता पिता का सपना साकार, ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ




सचिन अक्सर असमंजस में पड़ा सोचता रहता है 'मेरे पास समय क्यों नहीं है?' 'वो दिन-ब-दिन बूढ़े होते जा रहे हैं, पर मैं अपने माता पिता को तीर्थ यात्रा पर नहीं ले जा पा रहा हूं।'

क्या आप भी सचिन की तरह ऐसी ही दुविधा में हैं?

अब ये दुविधा आपको और परेशान नहीं करेगी! निश्चिंत रहिये, क्योंकि अब आपके माता-पिता के तीर्थयात्रा की इच्छा को साकार करने के लिए ट्रिप टू टेम्पल्स पेश करता है, खास तीर्थ यात्रा पैकेज, क्योंकि हमारा उद्देश्य कहता है "हर सफर, भरोसे पर"। 

आप हमारे #मैंभीश्रवणकुमार/#IAmShravanKumar अभियान से जुड़कर अपने माता पिता के लिए तीर्थ यात्रा पैकेज बुक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

अपने माता पिता के प्रति प्रेम और समर्पण का प्रतीक: श्रवण कुमार

महागाथा- रामायण के लोकप्रिय कथानायक श्रवण कुमार, जिन्होंने अपने माता पिता को तराजू के पलड़े पर बिठा तीर्थयात्रा कराई थी, उनकी प्रेरणा से ही #IAmShravanKumar अभियान का आरंभ हुआ है।

श्रवण कुमार को उनके मातृ-पितृ प्रेम एवं अंधे पिता शांतनु एवं माता ज्ञानवती के प्रति कर्तव्यपरायणता और श्रद्धा के लिए जाना जाता है। उन्होनें न केवल अपने माता पिता के तीर्थ की इच्छा पूरी कराई, बल्कि आर्थिक तंगी या मजबूरी के खिलाफ जाकर भी समस्त तीर्थ क्षेत्रों का दर्शन अपने कंधों पर बिठा के पूरा करवाया। 

वही दूसरी तरफ, आज की कहानी ये है कि हम अपने माता पिता के लिए सोचते तो बहुत हैं, पर समय के भाव के चलते उनके साथ तीर्थ जाने के बस सपने देखते रह जाते हैं। पर इन चुनौतियों को पीछे छोड़ कर, आप भी बन सकते हैं 'नए युग के श्रवण कुमार'। कैसे? आइए जानते हैं.

नवयुग के श्रवण कुमार की चुनौतियाँ और माता पिता के तीर्थ की आकांक्षा

अपने माता-पिता के लिए यात्रा की योजना बनाते समय आने वाली चुनौतियाँ कुछ इस तरह के आयाम लेकर आती हैं:

  • सीमित छुट्टियाँ और काम की ज़िम्मेदारियों का बोझ

  • अपने माता-पिता को अकेले यात्रा पर भेजने का डर

  • माता पिता ने हमारी तरक्की के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया, पर हमें उनकी अधूरी आकांक्षाओं का आभास ही नहीं है

  • सुरक्षा, लंबी यात्राएँ और उनके साथ जुड़े जोखिम

  • करियर में पदोन्नति, अपने परिवार की देखभाल और वित्तीय मामलों से जुड़ी अन्य प्रतिबद्धताएँ

  • महँगी फ्लाइट टिकट और होटल आवास के अधिक दाम

  • वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा के लिए एक विश्वसनीय यात्रा नियोजन एजेंसी खोजना

  • अपने माता-पिता के लिए सही यात्रा योजना बनाने के लिए समय की कमी होना

  • तीर्थ यात्रा के लिए बुकिंग प्रक्रिया में धोखाधड़ी 

पर अब और नहीं! ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ अब आपकी तीर्थ यात्रा होगी सुखद, मंगलमय, एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण। अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहें।

ट्रिप टू टेम्पल्स आपकी तीर्थ यात्रा को सफल, सुखद, सुरक्षित, और आसान बनाता है, जानें कैसे

ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ आपके माता पिता की तीर्थ यात्रा सफल है, क्योंकि हम आपको देते हैं:

  • सबसे किफायती दरों पर तीर्थयात्रा पैकेज

  • सुरक्षित तीर्थ यात्रा की पूरी जिम्मेदारी (आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है)

  • ट्रिप टू टेम्पल्स की विशेषज्ञ सहायता टीम के साथ आपकी संपूर्ण यात्रा का प्रबंध

  • पूरे राउंड-ट्रिप की एंड-टू-एंड योजना

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सहायता, पूरी यात्रा के दौरान पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सेवाएँ

  • कैलाश मानसरोवर, आदि कैलाश, चार धाम और अन्य तीर्थयात्राओं के लिए बेहतरीन पैकेज, सिर्फ़ वही जो आप चुनें

  • चौबीसों घंटे ग्राहक सेवा सहायता

  • सर्वोत्तम उपलब्ध आवास (आपकी पसंद के अनुसार), सुरक्षित और संरक्षित स्थानान्तरण, घरेलू भोजन, इत्यादि

  • ट्रिप कैप्टन के साथ यात्रा (ऑन-ग्राउंड पूर्ण सहायता) और भी बहुत कुछ 

आपकी पहली तीर्थ यात्रा का आगाज़, कैलाश मानसरोवर हवाई दर्शन के साथ

हिंदू धर्म में मान्यता है कि कैलाश मानसरोवर विश्व के सभी तीर्थों में से सबसे बड़ा एवं महत्पूर्ण तीर्थ है। आप इसके साथ कैलाश मानसरोवर (महादेव के पवित्र आवास) की झलक देख सकते हैं
अब से पहले, शारीरिक फिटनेस, समय लेने वाली परमिट आवेदन प्रक्रिया, कई दिनों की ट्रैकिंग, कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंध और भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे ऐसी बाधाएं थीं, जिनके कारण शिव भक्तों के लिए कैलाश मानसरोवर के दर्शन असंभव हो गए थे।

पर अब हमने आपकी ये इच्छा-पुकार सुन ली है!

क्योंकि, अब आप कैलाश मानसरोवर हवाई दर्शन के साथ भगवान शिव के पवित्र निवास कैलाश पर्वत पर आसानी से जा सकते हैं। इस कैलाश मानसरोवर हवाई यात्रा (सभी आयु समूहों के लिए खुला है) के लिए ट्रिप टू टेम्पल्स आपको एक आरामदायक सेटिंग वाली चार्टर प्लेन उपलब्ध कराता है।

बेटियां भी कराएँगी अब माता पिता के तीर्थ यात्रा का सपना पूरा

तुम स्त्री हो, सब कर सकती हो! तुम बेटी हो, तुम ही मार्गदर्शन करो!

आख़िर सिर्फ़ बेटे ही श्रवण कुमार क्यों बने? जब तुम अपने कंधे मजबूत कर सकती हो, इस पत्थर दुनिया से लड़ सकती हो, जब तुम जननी बन संसार का भरण पोषण कर सकती हो, तब फिर माता पिता की तीर्थयात्रा के पुण्य से तुम ही क्यों वंचित रहो?

#IAmShravanKumar अभियान का प्रमुख उद्देश्य न केवल बेटों तक सीमित है अपितु बेटियां भी अपने माता पिता को कैलाशपति के दर्शन करवा सकती हैं।

ट्रिप टू टेम्पल्स को क्यों चुनें?

हम आपकी हर तीर्थ यात्रा को सुखद एवं सफल बनाते हैं, फिर चाहे वो चार धाम यात्रा हो या 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, या फिर पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा; हम आपकी ज़रूरतें आपसे बेहतर समझते हैं। तभी तो हम भारत के सबसे विश्वनीय, नंबर 1 कैलाश यात्रा ट्रैवल एजेंसी हैं। 

आप ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ अपनी तीर्थ यात्रा ऑनलाइन बुक कर सकते हैं:

कैलाश मानसरोवर एरियल दर्शन

हिंदू धर्म के 'तीर्थराज- कैलाश मानसरोवर’ की यात्रा ट्रिप टू टेम्पल्स के 3 दिवसीय कैलाश मानसरोवर हवाई दर्शन पैकेज के साथ आसान हो जाती है, क्योंकि;

  • सभी आयु वर्ग के लिए, बिना किसी वीज़ा, पासपोर्ट या परमिट के उपलब्‍ध है

  • पंचांग के विशिष्ट मुहूर्त के आधार पर यात्रा

  • बागेश्वरी देवी शक्तिपीठ में सामूहिक हवन पूजा

  • आपकी यात्रा को आध्यात्मिक रूप से पूर्ण बनाने के लिए उड़ान के दौरान पंडित जी की उपस्थिति

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा

हम हेलीकॉप्टर द्वारा आदि कैलाश यात्रा/आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दर्शन की सुविधा प्रदान करते हैं, जहां आप एम 17 हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के हवाई दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

  • एमआई-17 हेलीकॉप्टर द्वारा भारत में पहली बार आदि कैलाश और ओम पर्वत हवाई दर्शन

  • 8 दिनों में आस-पास के 22 दर्शनीय स्थलों की यात्रा करें

  • तीर्थयात्रियों के लिए ठहरने की विशेष व्यवस्था

  • बुफे और शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था

  • प्रभावी पर्यटन अनुभव के लिए स्थानीय गाइड

  • वापसी पर पाताल भुवनेश्वर के दर्शन

  • वॉकी-टॉकी के साथ परेशानी मुक्त संचार 

चार धाम यात्रा

हेलीकॉप्टर द्वारा चार धाम यात्रा, हेलीकॉप्टर द्वारा दो धाम यात्रा, हेलीकाप्टर द्वारा एक ही दिन में दो धाम यात्रा, तथा सड़क मार्ग द्वारा चार धाम यात्रा हमारी सेवा की मुख्य विशेषताएं हैं:

  • यमुनोत्री में वीआईपी दर्शन और पालकी सेवा

  • देहरादून में ठहरने और भोजन की निःशुल्क सुविधा

  • केदारनाथ शटल सेवा और निर्देशित पर्यटन यात्रा

अन्य तीर्थ यात्रा पैकेज जो हम प्रदान करते हैं उनमें शामिल हैं: 51 शक्तिपीठ दर्शन, रामायण सर्किट टूर, सप्त पुरी यात्रा, पंच बद्री दर्शन, पंच केदार यात्रा, पंच प्रयाग यात्रा, बड़ा चार धाम यात्रा, दिव्य देशम, दक्षिण भारत यात्रा, और भारत और श्रीलंका, भूटान, नेपाल और तिब्बत के अन्य मंदिर।

ट्रिप टू टेम्पल्स के साथ अपनी तीर्थ यात्रा पैकेज कैसे बुक करें?

Step 1: हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.triptotemples.com पर जाएँ, और ‘साइन अप फॉर फ्री’ पर क्लिक करें 

Step 2: अपनी तीर्थयात्रा पैकेज चुनें

Step 3: प्रस्थान की तिथियाँ, फिर यात्रियों की संख्या चुनें

Step 4: कोई भी कूपन कोड (यदि उपलब्ध हो) लगायें और भुगतान मोड चुनें

Step 5: अब भुगतान पर क्लिक करें और आपको जल्द ही यात्रा के लिए हमारी पुष्टि प्राप्त होगी

तो, आज आप #IAmShravanKumar के साथ कौन सी तीर्थयात्रा चुनने वाले हैं? कोई भी सवाल पूछने या अधिक जानकारी के लिए हमें +91-85100 07751 पर कॉल करें या info@triptotemples.com पर लिखें।

'करें अपनी यात्रा प्रारंभ, ट्रिप टू टेम्पल्स के संग'। क्योंकि होगा अब 'हर सफर भरोसे पर।'

Get in Touch

Have An Enquiry? Write To Us…

Phone

News Letter Sign Up

Subscribe to the TripToTemples newsletter and get the latest updates straight to your inbox.

Talk to Kailash Yatra Expert

Submit your contact number.
Kailash Yatra Expert will call You within 1 minute.
(24X7 Free Service, India Number only)

Talk to Kailash Yatra Expert

Get All Details on Mobile

Phone
Talk to Kailash Yatra ExpertTalk to Kailash Yatra Expert

Question and Answer

Talk to TTT Expert
  • WhatsApp

Stay Connected for All Updates!

For the latest updates on Kailash Mansarovar Yatra, Adi Kailash Yatra
and other incredible travel destinations, make sure you’re following our channel

Temple Icon